लगातार छह कारोबारी सत्रों की गिरावट के बाद सँभला सीएसबी बैंक (CSB Bank) का शेयर

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर निजी क्षेत्र के कैथोलिक सीरियन बैंक या सीएसबी बैंक (CSB Bank) का शेयर गुरुवार के 223.05 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले शुक्रवार को ऊपर की ओर 239 रुपये तक चला गया।

हालाँकि कारोबार के अंत में यह 5.69% की तेजी के साथ 235.75 रुपये पर बंद हुआ। लगातार छह कारोबारी सत्रों के बाद शुक्रवार ऐसा पहला कारोबारी सत्र रहा जब कैथोलिक सीरियन बैंक का शेयर मजबूती के साथ बंद हुआ।
सीएसबी बैंक के आईपीओ में 10 रुपये अंकित मूल्य वाले शेयरों के लिए इश्यू प्राइस 195 रुपये रखा गया था और बुधवार यानी 04 दिसंबर को इस निजी बैंक का शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर 41% प्रीमियम के साथ 275 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ था। इसके बाद बीएसई पर यह इश्यू प्राइस से 57% ऊपर 307 रुपये तक गया। लिस्टिंग की तारीख यानी 04 दिसंबर को यह अंततः 300.10 रुपये पर बंद हुआ था। इस तरह पहले ही दिन इस शेयर से निवेशकों को 53.9% लिस्टिंग गेन हासिल हुआ था। लेकिन अगले कारोबारी सत्र से ही इसमें तेज फिसलन आरंभ हो गयी थी। अगले छह कारोबारी सत्रों के दौरान यह लगातार नीचे लुढ़कता गया और यह 25.67% फिसल कर 12 दिसंबर 2019 यानी गुरुवार को बीएसई पर 223.05 रुपये पर बंद हुआ।
गौरतलब है कि निवेशकों में सीएसबी बैंक के आईपीओ के लिए भारी माँग देखी गयी थी। सीएसबी बैंक का आईपीओ 22 नवंबर से 26 नवंबर के बीच खुला था और इसके लिए 87 गुना आवेदन मिले थे। सीएसबी बैंक के निदेशक मंडल ने सीवीआर राजेंद्रन (CVR Rajendran) को 9 दिसंबर से फिर से तीन वर्षों के लिए प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त कर दिया है। (शेयर मंथन, 13 दिसंबर 2019)