हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) की दिसंबर बिक्री में 6.42% की गिरावट

दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) ने कैलेंडर साल 2019 के दिसंबर महीने में 4,24,845 दोपहिया वाहनों (मोटरसाइकिल और स्कूटर) की बिक्री की।

शेयर बाजार में गुरुवार का कारोबार समाप्त होने के बाद स्टॉक एक्सचेंजों को दी गयी सूचना में कंपनी ने बताया कि इसने दिसंबर 2018 में दोपहिया वाहनों की 4,53,985 इकाइयाँ बेची थीं। इस तरह दिसंबर 2019 में कंपनी के दोपहिया वाहनों की बिक्री में साल-दर-साल के आधार पर 6.42% की कमी दर्ज की गयी है।
केवल मोटरसाइकिलों की बात करें तो कंपनी ने दिसंबर 2018 की 4,17,612 इकाइयों के बदले दिसंबर 2019 में 4,03,625 इकाइयाँ बेची हैं। जहाँ तक स्कूटरों का सवाल है, कंपनी ने बीते महीने 21,220 स्कूटर बेचे, जबकि दिसंबर 2018 में इसने 36,373 स्कूटरों की बिक्री की थी। निर्यात के मोर्चे पर देखें तो कंपनी ने दिसंबर 2018 के 17,394 दोपहिया वाहनों के बदले बीते महीने 12,836 वाहनों का निर्यात किया है।
गुरुवार को बीएसई में हीरो मोटोकॉर्प का शेयर 3.10 रुपये या 0.13% की मामूली कमजोरी के साथ 2,429.25 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 485.21 अरब रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 3,123.00 रुपये और निचला स्तर 2,228.25 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 02 जनवरी 2020)