महिंद्रा इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने ई अल्फा कार्गो बाजार में उतारा इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के क्षेत्र में एम एंड एम ग्रुप की एंट्री

महिंद्रा इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने बिजली से चलने वाली तिपहिया (थ्री व्हीलर्स) गाड़ी उतारी है।

बिजली से चलने वाली इस नई गाड़ी का नाम
ई अल्फा कार्गो (e-Alfa Cargo) है। इस गाड़ी की एक्स शोरुम कीमत 1.44 लाख रुपये है।बिजली से चलने वाली गाड़ियों के तेजी से बढ़ते बाजार में कंपनी  ने ई अल्फा कार्गो को उतारने के साथ इस क्षेत्र में कदम रखा है। महिंद्रा इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) सुमन मिश्रा के मुताबिक " जीवाश्म ईंधन से चलने वाली तिपहिया गाड़ियों के मुकाबले बिजली से चलने वाली गाड़ियों (इलेक्ट्रिक व्हीकल) का इस्तेमाल लागत के मोर्च पर फायदेमंद है। कंपनी ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए ई अल्फा कार्गो को बाजार में उतारा है। इसके इस्तेमाल से सालाना 60,000 रुपये की बचत होगी। कार्गो सेगमेंट में ई अल्फा कार्गो के बाजार में उतारने का लक्ष्य प्रदूषण रहित ट्रांसपोर्ट सुविधा मुहैया कराना है।"
इस मॉडल में 310 किलोग्राम तक का भार उठाने की क्षमता है। साथ ही एक बार चार्ज होने पर 80 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। ई अल्फा कार्गो 1.5 किलो वाट की पीक पावर से लैस है। साथ ही 25 किलोमीटर प्रति घंटे तक की अधिकतम गति हासिल कर सकती है। इसकी चार्जिंग प्रक्रिया मोबाइल फोन के चार्ज करने जैसा आसान है। आपको बता दें कि महिंद्रा इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ऑटो कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा की सब्सिडियरी है। (शेयर मंथन, 27 जनवरी 2022)