ग्राहकों को इसी महीने से मिलेगी एयरटेल की 5G सेवा

5G स्पेक्ट्रम की नीलामी को खत्म होने के तुरंत बाद ही टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने 5G सेवा को शुरू करने का ऐलान किया है।

 कंपनी की इसी महीने यानी अगस्त में ही 5G सेवा को बाजार में उतारने की योजना है। कंपनी ने 5G नेटवर्क समझौते पर हस्ताक्षर किया है। इसके तहत गियर बनाने वाली कंपनियां जैसे एरिक्सन, नोकिया और सैमसंग के साथ करार का कंपनी ने ऐलान किया है। कंपनी का नोकिया और एरिक्सन के साथ कनेक्टिविटी को लेकर लंबे समय से कारोबारी संबंध हैं। साथ ही इस साल से कंपनी ने सैमसंग को भी अपना कारोबारी साझीदार बनाने का फैसला लिया है। हाल ही में खत्म हुए 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी में सुनील भारती मित्तल की अगुवाई वाली भारती एयरटेल ने 19,867.8 मेगा हर्ट्ज स्पेक्ट्रम का अधिग्रहण किया है। यह अलग-अलग बैंड्स के लिए हैं जिसमें 900,1800, 2100, 3300 मेगा हर्ट्ज के अलावा 26 गीगा हर्ट्ज के बैंड्स भी शामिल हैं। कंपनी ने नीलामी में 43,084 करोड़ रुपये का 5G स्पेक्ट्रम खरीदा है। कंपनी इस स्पेक्ट्रम खरीद के जरिए देश में 5G क्रांति के लिए तैयार है। एयरटेल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपाल विट्ठल ने कहा कि हमें इस बात का ऐलान करते हुए खुशी हो रही है कि कंपनी इसी महीने यानी अगस्त से ही 5G सेवा शुरू करने जा रही है। इसके लिए कंपनी नेटवर्क समझौते को पूरा कर लिया है। इसके लिए कंपनी ने दुनिया के सबसे बेहतर तकनीक साझीदार को चुना है ताकि ग्राहकों को 5G की बेहतर कनेक्टिविटी मिल सके। भारत डिजिटल अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ रहा है जिसमें 5G एक बहुत ही बड़ा अवसर साबित होगा। इसके इस्तेमाल से इंडस्ट्रीज के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के मिशन को मजबूती मिलेगी। साथ ही देश के सामाजिक-आर्थिक विकास को भी बढ़ावा देने में भी यह मददगार साबित होगा। कंपनी ने कई साझीदार का विकल्प इसलिए अपनाया है ताकि 5G सेवा काफी ज्यादा स्पीड से ग्राहकों को मिल सके। साथ ही इससे डाटा हैंडलिंग क्षमता में भी बढ़ोतरी होगी।

(शेयर मंथन 03 अगस्त, 2022)