जायडस लाइफसाइंसेज को यूएसएफडीए से दवा के लिए अंतिम मंजूरी

दवा कंपनी जायडस लाइफसाइंसेज को अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर यानी यूएसएफडीए (USFDA) से दवा की बिक्री के लिए शुरुआती मंजूरी मिली है। कंपनी को टोपिरामेट (Topiramate ER) एक्सटेंडेड रिलीज कैप्सूल की बिक्री के लिए यूएसएफडीए से मंजूरी मिली है।

इस दवा का इस्तेमाल मिर्गी को रोकने के साथ उसे नियंत्रण में लाने के लिए भी किया जाता है। कंपनी को दवा की बिक्री के लिए यह मंजूरी अमेरिकी बाजार के लिए मिली है। कंपनी के मुताबिक दवा की बिक्री के लिए अंतिम मंजूरी मिली है। यूएसएफडीए से मंजूरी के बाद कंपनी इस दवा को अलग-अलग क्षमता में बेच सकेगी। टोपिरामेट दवा का इस्तेमाल मिर्गी के मरीज में सीजर (seizures) को रोकने के साथ उसे नियंत्रण में लाने के लिए किया जाता है। इस दवा का इस्तेमाल माइग्रेन के कारण होने वाली सिर दर्द को रोकने के लिए भी किया जाता है। कंपनी के मुताबिक इस दवा का उत्पादन ग्रुप अहमदाबाद स्थित सेज (SEZ) यानी स्पेशल इकोनॉमिक जोन (विशेष आर्थिक क्षेत्र) के मैन्युफैक्चरिंग इकाई में किया जाएगा। अमेरिकी बाजार में इस दवा की सालाना बिक्री 6.88 करोड़ अमेरिकी डॉलर है। ग्रुप के पास फिलहाल 335 दवाओं की मंजूरी है। कंपनी ने अभी तक 431 दवाओं के लिए अर्जी दी है। कंपनी 2003-04 से दवाओं के लिए अर्जी दे रही है। कंपनी का शेयर बीएसई (BSE) पर 0.38% चढ़ कर 411 प्रति शेयर पर बंद हुआ।

 

(शेयर मंथन 01 दिसंबर, 2022)