मारुति सुजुकी का स्टैंडअलोन मुनाफा तीसरी तिमाही में दोगुने से ज्यादा बढ़ा

ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी मारुति सुजुकी ने तीसरी तिमाही के शानदार नतीजे पेश किए हैं। कंपनी का स्टैंडअलोन मुनाफा सालाना आधार पर 1011 करोड़ रुपए से बढ़कर 2350 करोड़ रुपये हो गया है।

 वहीं कंपनी की स्टैंडअलोन आय 23,246 करोड़ रुपये बढ़कर 29,044 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी की आय में 25 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। कंपनी का EBITDA यानी कामकाजी मुनाफा 1559 करोड़ रुपये से बढ़कर 2833 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी के कामकाजी मुनाफे में 82 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है। कंपनी के मार्जिन में बढ़ोतरी देखने को मिली है। सालाना आधार पर मार्जिन 6.7% से बढ़कर 9.8% हो गया है। रियलाइजेशन में सुधार, विदेशी मुद्रा में उतार-चढ़ाव अनुकूल

कमोडिटी कीमतों में गिरावट से मार्जिन में सुधार देखने को मिला। तीसरी तिमाही में मारुति सुजुकी ने कुल 4.66 लाख गाड़ियों की बिक्री की। कंपनी ने घरेलू बाजार में 4.04 लाख गाड़ियों की बिक्री की है। कंपनी के मुताबिक चिप की कमी के कारण 46,000 गाड़ियों के उत्पादन पर असर देखने को मिला है। तीसरी तिमाही के खत्म होने तक कुल 3.63 लाख गाड़ियों के ऑर्डर लंबित हैं। इसमें से करीब 1.19 लाख लंबित ऑर्डर नई गाड़ियों के हैं। कंपनी ने 2022 में अब तक की रिकॉर्ड बिक्री है और यह आंकड़ा 19.4 लाख इकाई है। साथ ही कंपनी ने रिकॉर्ड 2.63 लाख गाड़ियां निर्यात भी की है।कंपनी का सेल्स नेटवर्क बढ़कर 3500 से ज्यादा हो गया है।कंपनी ने 2022 में रेलवे से 3.2 लाख गाड़ियां डिस्पैच (ट्रांसपोर्ट) की है। कंपनी को कच्चे माल की लागत में राहत मिली है। सालाना आधार पर लागत में 2 फीसदी की वृद्धि हुई है।

 

(शेयर मंथन 27 जनवरी, 2023)