ग्लेनमार्क फार्मा को यूएसएफडीए से सोराइसिस की जेनेरिक दवा के लिए मंजूरी मिली

प्रमुखा दवा निर्माता कंपनी ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल्स (Glenmark Pharmaceuticals) को अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (USFDA) से से लियो फार्मा के एन्सिलर के जेनेरिक संस्करण कैल्सीपोट्रिएन और बीटामेथासोन डिप्रोपियोनेट फोम के लिए अंतिम मंजूरी मिल गई है। हालाँकि इस खबर का कंपनी के शेयरों में कोई खास असर देखने को नहीं मिला।

कंपनी ने एक बयान जारी कर यह जानकारी गुरुवार (23 मार्च 2023) को दी। ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स ने गुरुवार को कहा कि उसे प्लाक सोरायसिस के इलाज के लिए जेनेरिक दवा के विपणन के लिए अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक से मंजूरी मिल गई है।

यूएसएफडीए ने कहा कि मुंबई स्थित दवा फर्म कैल्सीपोट्रिएन और बीटामेथासोन डिप्रोपियोनेट फोम के लिए पैराग्राफ 4 प्रमाण पत्र के साथ पहली संक्षिप्त नई दवा एप्लिकेशन (एएनडीए) आवेदक थी। दवा कंपनी ने कहा कि इस मंजूरी के साथ ग्लेनमार्क कैल्सीपोट्रिएन और बीटामेथासोन डिप्रोपियोनेट फोम के लिए 180 दिनों की जेनेरिक दवा विशिष्टता के लिए पात्र है।

जनवरी 2023 को समाप्त 12 महीने की अवधि के लिए आईक्यूवीआईए बिक्री आंकड़ों के अनुसार, एन्स्टिलर फोम (0.005 प्रतिशत/0.064 प्रतिशत) ने लगभग 93.6 मिलियन अमरीकी डालर की वार्षिक बिक्री हासिल की। बंबई शेयर बाजार में कंपनी का शेयर आज बेहद मामूली बदलाव के साथ हरे निशान में बंद हुए। आज सुबह 433.05 रुपये पर खुले शेयर के भाव दिन के कारोबार के दौरान 441 रुपये के उच्च स्तर और 432.65 रुपये के निम्न स्तर पर गये औ 0.45 अंक जोड़ कर 436.80 रुपये पर बंद हुए।

(शेयर मंथन 23 मार्च 2023)