कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में शानदार तेजी, निफ्टी बैंक ने रिकॉर्ड स्तर छुआ

 अमेरिका में कर्ज सीमा पर सहमति से वैश्विक बाजारों में बड़ी तेजी देखने को मिली। एशिया के बाज़ारों में 1-1.5% का उछाल देखने को मिला। आपको बता दें कि यह समझौता रविवार को दोनों पक्षों के बीच बनी। 31 मई को अमेरिकी कांग्रेस में समझौते पर वोट डाली जा सकती है। इस समझौते को पूरा होते ही अगले 2 सालों के लिए कर्ज सीमा बढ़ जाएगी। समझौते से पहले शुक्रवार को अमेरिकी बाजार में दमदार वापसी देखने को मिली।

 लगातार 5 दिन गिरने के बाद शुक्रवार को डाओ जोंस में 330 अंकों का उछाल देखने को मिला। वहीं नैस्डैक में 2% की बड़ी तेजी देखी गई। एसजीएक्स निफ्टी में 150 अंकों से ज्यादा की तेजी देखी गई। बैंक निफ्टी ने आज नये रिकॉर्ड स्तर को छुआ। इससे पहले निफ्टी बैंक ने 14 दिसंबर 2022 को 44,151.80 का रिकॉर्ड स्तर था।

सेंसेक्स ने 62,801 का निचला स्तर छुआ वहीं 63,026 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी (50) ने 18,581 का निचला स्तर जबकि 18,641 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 44.194 का निचला स्तर तो 44,483 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.55% या 345 अंक चढ़ कर 62,846 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 0.54% या 99 अंक चढ़ कर 18,599 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी बैंक 0.67% या 294 अंक की बढ़त के साथ 44,312 पर बंद हुआ। निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में एमऐंडएम (M&M) 4%, टाइटन 2.50% कोल इंडिया 1.90% और टाटा स्टील 2% तक की बढ़त के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में ओएनजीसी (ONGC) 3%, पावर ग्रिड 1.30%, एचसीएल टेक 1.20% और डिवीज लैब 1.02% तक गिर कर बंद हुए।

वहीं आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में आईसीआईसीआई लोम्बार्ड 8.1%, बेहतर ऑर्डर्स मिलने की उम्मीद में कमजोर नतीजों के बावजूद भेल (BHEL) के शेयर में 5.20% की तेजी रही। वहीं इंजीनियर्स इंडिया 6.1% की मजबूती के साथ बंद हुए। वहीं आज के मजबूत बाजार में गिरने वाले शेयरों में जीएमआर (GMR) एयरपोर्ट 10, सिटी यूनियन बैंक 10% और बालकृष्ण इंडस्ट्रीज 8% के बड़े नुकसान के साथ बंद हुए। वहीं जिन शेयरों में खरीदारी देखने को मिली न्यूक्लियस सॉफ्टवेयर 20%, ग्रीनलैम इंडस्ट्रीज 14.20%, अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स 10.22% और महिंद्रा लाइफस्पेस 8.20% तक के भारी उछाल के साथ बंद हुए। इसके अलावा गिरने वाले शेयरों में ग्रीव्स कॉटन 11%, एलेकॉन इंजीनियरिंग 7.80%, जीई पावर इंडिया 7.20% और केमकॉन स्पेश्यालिटी केमिकल्स 6.50% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।

 

 

 

(शेयर मंथन, 29 मई 2023)