इंडियन ह्यूम पाइप की JV को तेलंगाना सरकार से ऑर्डर मिला

इंडियन ह्यूम पाइप को तेलंगाना सरकार से ऑर्डर मिला है। कंपनी को यह ऑर्डर 1137 करोड़ रुपये का मिला है।

 यह ऑर्डर ज्वाइंट वेंचर (JV) यानी संयुक्त उपक्रम को मिला है। यह संयुक्त उपक्रम इंडियन ह्यूम पाइप, AMR India Limited (AMRIL) और शोडा कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड (SCPL) को मिला है। यह ऑर्डर तेलंगाना में वॉटर सप्लाई प्रोजेक्ट और सीवरेज प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए मिला है। कंपनी को यह ऑर्डर AMRUT 2.0 योजना के तहत मिला है। कुल ऑर्डर में 20% यानी करीब 277.5 करोड़ रुपये का काम इंडियन ह्यूम पाइप के जिम्मे है। इसके लिए बुधवार को कंपनी को लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस (LoA) मिला है। यह प्रोजेक्ट तेलंगाना सरकार की पब्लिक हेल्थ ऐंड म्यूनिसिपल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट से मिला है। इस प्रोजेक्ट को 24 महीनों में पूरा करना है। एक्सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी की AMRIL और SCPL के साथ बने संयुक्त उपक्रम को AMRUT 2.0 योजना के तहत तेलंगाना सरकार से ऑर्डर मिला है। ऑर्डर के दम पर इंडियन ह्यूम पाइप का शेयर गुरुवार को 16.10% चढ़ कर 274.05 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ है।

(शेयर मंथन, 14 मार्च 2023)