कल्पतरु प्रोजेक्ट्स को अलग-अलग कारोबार के 2445 करोड़ रुपये के कई ऑर्डर मिले

कल्पतरु प्रोजेक्ट्स को अलग-अलग कारोबार के लिए कई ऑर्डर मिले हैं। कंपनी को करीब 2445 करोड़ रुपये के कई ऑर्डर मिले हैं।

 आपको बता दें कि पिछले दो हफ्तों में कंपनी को यह दूसरा बड़ा ऑर्डर मिला है। कंपनी के ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन कारोबार को 2366 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं। यह ऑर्डर भारत और ओवरसीज मार्केट के लिए मिला है। वहीं बिल्डिंग और फैक्ट्रीज कारोबार के लिए भी कंपनी को 79 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। इंजीनियरिंग एंड कंस्ट्रक्शन के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी कल्पतरु प्रोजेक्ट्स को 14 मार्च यानी गुरुवार को यह ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर में ज्वाइंट वेंचर यानी संयुक्त उपक्रम और अंतरराष्ट्रीय सब्सिडियरीज भी शामिल हैं।

कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनीष महनोत ने कहा कि कंपनी भारत में ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन कारोबार को लेकर आशावादी है। सरकार का नेशनल ट्रांसमिशन सिस्टम को बढ़ावा देने पर काफी फोकस है। इसके अलावा रिन्युएबल पावर के इंटीग्रेशन पर जोर है। इस ऑर्डर से घरेलू ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन ऑर्डर बुक मजबूत होगा। साथ ही भविष्य के लिए बेहतर ग्रोथ की उम्मीद भी है। इस महीने के शुरुआत में भी कंपनी को सऊदी अरामको से लेटर ऑफ इंटेंट मिला है। यह तीसरे विस्तार के तहत ईपीसी (EPC) का काम मिला है। सऊदी अरब में मास्टर गैस सिस्टम (MGS-3) के विस्तार के लिए ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर के तहत 800 किलोमीटर के लैटरल गैस पाइपलाइन को कवर करना है। इसके तहत सौदा पूरा होने पर रकम का ऐलान होगा। 31 दिसंबर 2023 तक कंपनी का ऑर्डर बुक 51,753 करोड़ रुपये है। वहीं वित्त वर्ष 2024 में अभी तक 18,065 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं।

(शेयर मंथन, 16 मार्च, 2024)