टोरेंट पावर को हाइब्रिड पावर प्रोजेक्ट के लिए 3650 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

टोरेंट पावर को विंड सोलर हाइब्रिड प्रोजेक्ट के लिए ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर के कारण कंपनी के शेयर में आज अच्छी मजबूती देखी गई।

 कंपनी को 300 मेगा वाट के विंड सोलर हाइब्रिड प्रोजेक्ट के लिए ऑर्डर मिला है। कंपनी को उसके डिस्ट्रीब्यूशन इकाई से लेटर ऑफ अवॉर्ड मिला है। इस ऑर्डर के तहत ग्रिड कनेक्टेड सोलर पावर प्रोजेक्ट को विकसित करना है। यह जानकारी कंपनी ने एक्सचेंज को बताई है। कंपनी को उसकी सब्सिडियरी से 3650 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर को पावर परचेज एग्रीमेंट यानी पीपीए (PPA) के हस्ताक्षर होने के 24 महीने के अंदर पूरा करना होगा। इस प्रोजेक्ट से पैदा होने वाली बिजली के लिए दर 3.65 रुपये प्रति किलोवॉट आवर तय किया है। यह दर अगले 25 साल के लिए मान्य होगा। कंपनी के मुताबिक इस प्रोजेक्ट से न्यूनतम क्षमता इस्तेमाल फैक्टर यानी सीयूएफ (CUF) सालाना 50% होना जरूरी है। इस प्रोजेक्ट में विंड और सोलर क्षमता 2:1 के अनुपात में है।सालाना स्तर पर सीयूएफ (CUF) 50% इस्तेमाल करने के लिए कंपनी की संयुक्त तौर पर 480 मेगा वाट विंड औऱ सोलर क्षमता लगाने की है। इससे इस प्रोजेक्ट की क्षमता कॉन्ट्रैक्ट के तहत तय 300 मेगा वाट से अधिक हो जाएगी। इस महीने के शुरुआत में भी कंपनी को महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड यानी (MSEDCL) एमएसईडीसीएल से 1540 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला था। इसके तहत 306 मेगा वाट सोलर पावर प्रोजेक्ट लगाना था। कंपनी का शेयर 2.98% चढ़ कर 1190.25 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

 

(शेयर मंथन, 18 मार्च, 2024)