आईवीआरसीएल (IVRCL) को 750 करोड़ रुपये का ठेका

इन्फ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र की कंपनी आईवीआरसीएल इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड प्रोजेक्ट्स लिमिटेड (IVRCL Infrastructures & Projects Ltd) को सड़क निर्माण के लिए ठेका मिला है।

यह ठेका करीब 750 करोड़ रुपये का है। इस ठेके के तहत कंपनी को महाराष्ट्र (Maharashtra) में करंजी-वानी-घुग्गुस-चंद्रापुर रोड महाराष्ट्र स्टेट हाईवे 6-7 के विकास हेतु बीओटी आधार पर सड़क निर्माण का कार्य करना है। इस कार्य को कंपनी की सब्सीडियरी आईवीआरसीएल एस्सेट एंड होल्डिंग्स लिमिटेड (IVRCL Assets & Holdings Ltd) करेगी।
आईवीआरसीएल जलापूर्ति, सड़क, बिजली, तेल-गैस से जुड़ी निर्माण और बुनियादी ढाँचा परियोजनाओं पर काम करती है। यह भवन निर्माण से भी जुड़ी है।
शेयर बाजार में आईवीआरसीएल इन्फ्रा के शेयर में मजबूती का रुख है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के कारोबार में कंपनी का शेयर 171.80 रुपये तक ऊपर चला गया। हालाँकि अब इसकी बढ़त में कमी आयी है और बीएसई में दोपहर 2:58 बजे यह 0.87% की बढ़त के साथ 168.45 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 23 सितंबर 2010)