जी इंटरटेनमेंट (Zee Entertainment) का मुनाफा बढ़ा

कारोबारी साल 2009-10 में जी इंटरटेनमेंट इंटरप्राइजेज लिमिटेड (Zee Entertainment Enterprises Ltd) के कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफे में 18.1% की बढ़ोतरी हुई है।

कंपनी के ऑडिटेड नतीजों के अनुसार, 31 मार्च 2010 को खत्म हुए कारोबारी साल में कंपनी का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा 616.5 करोड़ रुपये रहा है, जबकि साल 2008-09 में यह 522 करोड़ रुपये रहा था। साल 2009-10 में कंपनी की कुल आय 2199.78 करोड़ रुपये रही है, जबकि पिछले साल इसकी कुल आय 2177.31 करोड़ रुपये रही थी। कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक 23 सितंबर 2010 को हुई। इसमें वित्त वर्ष 2009-10 के लिए 2 रुपये प्रति शेयर की दर से अंतिम लाभांश की सिफारिश की गयी। इसके साथ ही कंपनी के शेयर धारकों को 1:1 के अनुपात में बोनस जारी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी।
शेयर बाजार में आज के कारोबार में जी इंटरटेनमेंट के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में कंपनी का शेयर 300.65 रुपये तक ऊपर चला गया। हालाँकि इसकी गिरावट में कमी आयी और यह 1.94% की कमजोरी के साथ 300.75 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 23 सितंबर 2010)