विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign Exchange Reserves) में 1.36 अरब डॉलर की बढ़ोतरी

10 मई को समाप्त हुए सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign Exchange Reserves) या फोरेक्स 1.36 अरब डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 420.055 अरब डॉलर हो गया।

इससे पिछले सप्ताह में फोरेक्स 17.19 करोड़ डॉलर की बढ़त के साथ 418.687 अरब डॉलर हो गया था।
आरबीआई के आँकड़ों के मुताबिक 10 मई 2019 को समाप्त हुए हफ्ते में विदेशी मुद्रा संपत्ति, फोरेक्स भंडार का एक प्रमुख घटक, 1.358 अरब डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 392.227 अरब डॉलर की हो गयी, जिसका फोरेक्स को सहारा मिला।
गौरतलब है कि 13 अप्रैल 2018 को फोरेक्स ने 426.02 अरब डॉलर का रिकॉर्ड स्तर छुआ था।
आरबीआई (RBI) द्वारा जारी किये आँकड़ों के अनुसार देश का स्वर्ण भंडार 23.021 अरब डॉलर पर बरकरार रहा, जबकि विशेष आहरण अधिकार या विदेशी निकासी अधिकार (एसडीआर) 30 लाख डॉलर की बढ़त के साथ 1.454 अरब डॉलर और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के साथ आरबीआई की आरक्षित स्थिति 70 लाख डॉलर बढ़ कर 3.351 अरब डॉलर हो गयी। (शेयर मंथन, 18 मई 2019)