मंगलम सीमेंट के निदेशक मंडल ने बायबैक को दी मंजूरी

मंगलम सीमेंट के निदेशक मंडल ने कंपनी के शेयरों के बायबैक के प्रस्ताव का अनुमोदन कर दिया है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज में आज के कारोबार में कंपनी का शेयरों में बढ़त का रुख है। मंगलम सीमेंट का शेयर भाव आज दिन के कारोबार में 53.50 रुपये का ऊँचा स्तर छूने के बाद दोपहर 12.51 बजे 4.48% की बढ़त के साथ 52.50 रुपये पर था। मंगलम सीमेंट ने बीएसई को भेजी गयी प्रेस विज्ञप्ति में सूचित किया है कि निदेशक मंडल ने 75 रुपये प्रति शेयर की अधिकतम दर से कम से कम 7.25 लाख इक्विटी शेयर वापस खरीदने का फैसला लिया है। 

विज्ञप्ति में कंपनी ने बताया है कि यह बायबैक खुले बाजार से किया जायेगा। कंपनी ने इसके लिए 21.50 करोड़ रुपये की अधिकतम राशि लगाने का निर्णय लिया है।