लोकसभा चुनाव 2019 : शुरुआती रुझानों में फिर एक बार, मोदी सरकार

लोकसभा चुनाव 2019 के शुरुआती रुझानों में भाजपा (BJP) के नेतृत्व वाला गठबंधन एनडीए (NDA) बहुमत के काफी करीब पहुँच गया है।

एनडीए देश भर की 266 सीटों पर आगे है, जबकि कांग्रेस (Congress) के नेतृत्व वाला यूपीए (UPA) 117 सीटों पर आगे है। वहीं 108 सीटों पर अन्य पार्टियों और निर्दलिय प्रत्याशी आगे चल रहे हैं।
सुबह करीब सवा 9 बजे नरेंद्र मोदी वाराणसी से और नितिन गटकरी नागपुर की सीट आगे हैं, जबकि रायबरेली से सोनिया गांधी और भोपाल से साध्वी प्रज्ञा आगे चल रही हैं। उत्तर प्रदेश में गठबंधन काफी पिछड़ रहा है। उत्तर प्रदेश में एनडीए 42, जबकि सपा-बसपा गठबंधन केवल 11 सीटों पर आगे है। वहीं कांग्रेस महज दो सीटों पर आगे हैं। वहीं बिहार में एनडीए 25 और यूपीए केवल एक सीट पर आगे है। पश्चिम बंगाल की बात करें तो टीएमसी 18 और एनडीए 7 सीटों पर आगे है। इसके अलावा महाराष्ट्र में एनडीए 33 और यूपीए 14 सीटों पर आगे है। (शेयर मंथन, 23 मई 2019)