अल्ट्राटेक सीमेंट के लाभ में 14.71% की कमी

अल्ट्राटेक सीमेंट के लाभ में अक्टूबर-दिसंबर 2008 की तिमाही में 14.71% की कमी आयी है। लेकिन शेयर बाजार में कंपनी के शेयरों में अच्छी बढ़त है। अल्ट्राटेक सीमेंट का शेयर भाव बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के कारोबार में 415 रुपये का ऊँचा स्तर छूने के बाद दोपहर 1.35 बजे 7.18% की उछाल के साथ 399.90 रुपये पर था।

कंपनी का कर-पश्चात-लाभ (पीएटी) कारोबारी साल 2007 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के 279.49 करोड़ रुपये की तुलना में 31 दिसंबर 2008 को तिमाही में घट कर 238.36 करोड़ रुपये रह गया है। कंपनी की आमदनी साल 2007 की इसी तिमाही के 14.02 अरब रुपये के मुकाबले बढ़ कर 16.51 अरब रुपये हो गयी है।