स्टेट बैंक ऑफ मैसूर के लाभ में 157% की बढ़ोत्तरी

स्टेट बैंक ऑफ मैसूर  के लाभ  में 157% की वृद्धि हुई है। बैंक का लाभ अक्टूबर-दिसंबर 2008 की तिमाही में 182.58 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि पिछले वर्ष 2007 की इसी तिमाही में यह लाभ 70.91 करोड़ रुपये था। 

इस वर्ष के तिमाही में बैंक को 1060.92 करोड़ रुपये की आय हुई, जबकि पिछले वर्ष 2007 की इसी तिमाही में यह 728.21 करोड़ रुपये थी।