25 जुलाई को होने जा रही है जीएसटी परिषद की 36वीं बैठक

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) की अध्यक्षता में 25 जुलाई को जीएसटी परिषद (GST Council) की 36वीं बैठक होने जा रही है।

यह बैठक दोपहर 3 बजे के बाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होगी, जिसमें विद्युत वाहनों (Electric Vehicles) या ईवी पर कर दर कम किये जाने पर चर्चा हो सकती है।
जीएसटी परिषद ने पिछले महीने अपनी बैठक में ईवी, विद्युत चार्जर और ईवी को किराये पर देने से संबंधित जीएसटी रियायतों से संबंधित मुद्दे को एक अधिकारी समिति के पास भेजा था। अधिकारियों की समिति की सिफारिशों को परिषद के समक्ष रखे जाने की संभावना है।
बैठक में जीएसटी लगाने के उद्देश्य के लिए सौर ऊर्जा सौर ऊर्जा उत्पादन प्रणालियों और पवन टरबाइन परियोजनाओं में वस्तुओं और सेवाओं के मूल्यांकन का निर्धारण किये जाने की संभावना है।
ई-वाहनों पर जीएसटी कम करने के अलावा ई-वाहनों के चार्जरों पर जीएसटी 18% से घटा कर 12% करने के प्रस्ताव पर भी विचार किया जा सकता है। (शेयर मंथन, 22 जुलाई 2019)