बैंकिंग शेयरों में गिरावट

भारतीय शेयर बाजारों में आज मंगलवार के कारोबार में बैंकिंग शेयरों में गिरावट का रुख दिख रहा है। बीएसई में दोपहर 1.05 बजे बैंकिंग सूचकांक में 3% से अधिक की कमजोरी है। गौरतलब है कि कल ब्रिटेन ने बैंकों के लिए एक राहत योजना का ऐलान किया था, लेकिन इसके बावजूद यूरोपीय बैंकों को ले कर चिंताएँ अभी बरकरार हैं। यदि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की बात करें, तो इस समय एसबीआई, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक, केनरा बैंक, आईडीबीआई और कॉरपोरेशन बैंक में 2.5-3% की गिरावट है।

निजी क्षेत्र के बैंकों में येस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और एक्सिस बैंक में 3-4% की कमजोरी है।