आर्थिक अनिश्चितताओं से घिरी वैश्विक अर्थव्यवस्था के बावजूद अगस्त में 59% बढ़ा पीई निवेश

खबरों के अनुसार आर्थिक अनिश्चितताओं से घिरी वैश्विक अर्थव्यवस्था के बावजूद भारत में अगस्त में साल दर साल आधार पर प्राइवेट इक्विटी (Private Equity) या पीई निवेश में 59% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी।

अमेरिकी अकाउंटिंग कंपनी ग्रांट थॉर्नटन (Grant Thornton) की एक रिपोर्ट के मुताबिक मुख्य रूप से बड़े आकार के लेन-देनों के सहारे अगस्त में भारत में 2.11 अरब डॉलर (करीब 14,700 करोड़ रुपये) का पीई निवेश आया, जो पिछले साल समान महीने में 1.33 अरब डॉलर (करीब 9,300 करोड़ रुपये) रहा था।
रिपोर्ट में ग्रांट थॉर्नटन की भारतीय इकाई पंकज चोपड़ा के हवाले से कहा गया है कि भारत में विनियामक और नीतिगत ढाँचा बेहतर पीई निवेश गतिविधियों के लिए अनुकूल बना हुआ है, जो अगस्त में 10 करोड़ डॉलर या इससे अधिक के आठ उच्च-मूल्य वाले निवेशों से प्रदर्शित होता है। चोपड़ा मानते हैं कि यह पीई निवेशकों के बीच भारत में निवेश करने की प्रबल इच्छा को दर्शाता है।
रिपोर्ट के मुताबिक अगस्त में इन्फ्रा सेक्टर में सर्वाधिक निवेश आया। इसमें जीआईसी (GIC) द्वारा आईआरबी इन्फ्रा (IRB Infra) में किया गया 62.2 करोड़ रुपये का सौदा सबसे बड़ रहा। इसके अलावा पीई निवेशकों ने स्टार्ट-अप में भी रुचि दिखायी। (शेयर मंथन, 28 सितंबर 2019)