एलस्टॉम प्रोजेक्ट्स के लाभ में 4% की वृद्धि, शेयर चढ़े

एलस्टॉम प्रोजेक्ट्स के लाभ में अक्टूबर-दिसंबर 2008 की तिमाही में 4% की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी का लाभ कारोबारी साल 2007 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही  के 30.03 करोड़ रुपये की तुलना में बढ़ कर 31.38 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी की आमदनी  2007 की इसी तिमाही के 407.71 करोड़ रुपये के मुकाबले बढ़ कर 544.70 करोड़ रुपये हो गयी है।

बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के कारोबार में कंपनी का शेयर भाव  दोपहर 2.42 बजे  1.35% की मजबूती के साथ 250.90 रुपये पर था।