नये सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुँचा भारत का फॉरेक्स (Forex)

सत्रह जनवरी 2020 को समाप्त हफ्ते में देश के विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign Exchange Reserves) या फॉरेक्स (Forex) ने नया शिखर छू लिया।

इस दौरान फॉरेक्स 0.943 अरब डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 462.158 अरब डॉलर हो गया। इससे पिछले सप्ताह में फॉरेक्स 0.058 अरब डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 461.215 अरब डॉलर रहा था।
भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) के मुताबिक फॉरेक्स की सबसे प्रमुख घटक विदेशी मुद्रा संपत्ति (Foreign currency assets) 17 जनवरी 2020 को समाप्त हुए सप्ताह में 0.867 अरब डॉलर बढ़ कर 428.449 अरब डॉलर हो गयी। इससे पिछले सप्ताह विदेशी मुद्रा संपत्ति 427.582 अरब डॉलर रही थी।
सत्रह जनवरी को समाप्त हफ्ते में विशेष आहरण अधिकार (SDRs) 0.003 अरब डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 1.445 अरब डॉलर के रहे। पिछले हफ्ते ये 1.442 अरब डॉलर के रहे थे। इस दौरान देश का स्वर्ण भंडार (Gold Reserves) 0.070 अरब डॉलर बढ़ कर 28.562 अरब डॉलर हो गया। पिछले सप्ताह ये 28.492 अरब डॉलर के रहे थे। (शेयर मंथन, 25 जनवरी 2020)