नौ महीनों के उच्चतम स्तर पर पहुँची थोक महँगाई दर

थोक महँगाई दर में लगातार तीसरे महीने बढ़ोतरी दर्ज की गयी है। जनवरी 2020 में थोक महँगाई दर बढ़ कर 3.10% हो गयी है।

इससे पहले दिसंबर 2019 में यह 2.59% और जनवरी 2019 में 2.76% रही थी।
दरअसल इस दौरान दालों, फलों, सब्जियों और खाने-पीने के अन्य सामानों की महँगाई बढ़ने के कारण जनवरी 2020 में थोक महँगाई दर (Wholesale prices-based inflation) 3.10% हो गयी, जो इसका पिछले नौ महीनों का उच्चतम स्तर है।
इससे पहले बुधवार को जारी आँकड़ों के मुताबिक, जनवरी में खुदरा महँगाई दर (Retail inflation based on consumer price index) 7.59% पर पहुँच गयी, जो इसका 68 महीनों का उच्चतम स्तर है। (शेयर मंथन, 14 फरवरी 2020)