मार्च में घट कर 5.91% हुई खुदरा महँगाई दर (Retail Inflation Rate)

फरवरी के मुकाबले मार्च महीने में देश में खुदरा महँगाई दर (Retail Inflation Rate) में कमी दर्ज की गयी है।

केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (CSO) द्वारा जारी किये आँकड़ों के अनुसार मार्च 2020 में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) आधारित खुदरा महँगाई दर खाने के सामानों की कीमत में गिरावट के कारण घट कर 5.91% रही है। इस तरह अब यह भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से तय सहनीय सीमा के भीतर आ गयी है। खुदरा महँगाई दर फरवरी 2020 में 6.58% रही थी, जबकि मार्च 2019 में यह 2.86% दर्ज की गयी थी।
खुदरा महँगाई के आँकड़ों पर भारतीय रिजर्व बैंक की पैनी नजर रहती है और इसकी नीतिगत दरों के लिहाज से खुदरा महँगाई दर का आँकड़ा काफी अहम होता है। भारतीय रिजर्व बैंक ने महँगाई दर के लिए 4% का लक्ष्य रखा है। हालाँकि इसने इसमें 2% कम या अधिक की गुंजाइश भी रखी है। ऐसे में मार्च में यह आरबीआई की सहनीय सीमा के पास पहुँच गयी है।
मार्च 2020 में खाद्य महँगाई दर 8.76% रही, जो फरवरी 2020 में 10.81% दर्ज की गयी थी। (शेयर मंथन, 14 अप्रैल 2020)