देश में खनिज उत्पादन (Mineral production) में हुई बढ़ोतरी

फरवरी महीने में देश में खनिज उत्पादन (Mineral production) में साल-दर-साल 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है।

भारतीय खनिज ब्यूरो (Indian Bureau of Mines) के माइनिंग ऐंड मिनरल स्टेटिस्टिक्स डिवीजन की ओर से जारी आँकड़े के मुताबिक फरवरी 2020 में देश में 780 लाख टन कोयले (Coal) का उत्पादन हुआ। इस दौरान 47 लाख टन लिग्नाइट (Lignite), 24 लाख टन पेट्रोलियम (क्रूड), 21.9 लाख टन बाक्साइट (Bauxite) और 2257 मिलियन क्यूबिक मीटर प्राकृतिक गैस (Natural Gas) का उत्पादन हुआ। फरवरी 2020 में देश में 239 लाख टन लौह अयस्क (Iron Ore), 162 किलोग्राम सोने (Gold) और 2720 कैरेट हीरे (Diamond) का भी उत्पादन हुआ। (शेयर मंथन, 29 अप्रैल 2020)