बायोकॉन के लाभ में 90% की कमी

बायोकॉन के लाभ में 90% की कमी आयी है। कंपनी का कर-पश्चात-लाभ (विशेष मदों सहित) अक्टूबर-दिसंबर 2008 की तिमाही में केवल 28.20 करोड़ रुपये रहा है, जबकि साल 2007 की दिसंबर तिमाही में कंपनी का लाभ 291.82 करोड़ रुपये था। अक्टूबर-दिसंबर 2008 की तिमाही में कंपनी का कर-पश्चात-लाभ (विशेष मदों से पहले) 74.92 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि पिछले वर्ष 2007 की इसी तिमाही में यह लाभ 51.84 करोड़ रुपये था। इस वर्ष के तिमाही में इस बायोटेक्नालॉजी कंपनी को 436.19 करोड़ रुपये की आय हुई, जबकि पिछले वर्ष 2007 की इसी तिमाही में यह 237.34 करोड़ रुपये थी।

 बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज दोपहर 2.39 बजे कंपनी का शेयर भाव 1.16% की बढ़त के साथ 113.55 रुपये पर था।