सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुँचा भारत का विदेशी मुद्रा भंडार

भारत के विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign Exchange Reserves) में बढ़ोतरी का क्रम जारी है।

भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) की ओर से जारी 10 जुलाई को जारी आँकड़ों के मुताबिक 03 जुलाई 2020 को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 6.416 अरब डॉलर की वृद्धि के साथ 513.254 अरब डॉलर हो गया। यह इसका सर्वकालिक उच्चतम स्तर है। इससे पहले 26 जून 2020 को खत्म हफ्ते में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 1.272 अरब डॉलर की वृद्धि के साथ 506.838 अरब डॉलर हो गया था।
फॉरेक्स भंडार की सबसे प्रमुख घटक विदेशी मुद्रा संपत्ति (Foreign currency assets) 03 जुलाई को समाप्त सप्ताह में 5.659 अरब डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 473.263 अरब डॉलर हो गयी। 26 जून को खत्म हफ्ते में यह 0.565 अरब डॉलर की वृद्धि के साथ 467.603 अरब डॉलर हो गयी थी।
इस दौरान देश का स्वर्ण भंडार (Gold Reserves) 0.495 अरब डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 34.017 अरब डॉलर हो गया। 26 जून को समाप्त सप्ताह में यह 0.707 अरब डॉलर बढ़ कर 33.523 अरब डॉलर हो गया था।
वहीं विशेष आहरण अधिकार (SDRs) इस दौरान 0.004 अरब डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 1.448 अरब डॉलर के रहे। 26 जून को समाप्त सप्ताह में यह 0.003 अरब डॉलर की कमी के साथ 1.444 अरब डॉलर के रहे थे।
इस दौरान आईएमएफ (IMF) के साथ भारत का रिजर्व पोजिशन 0.259 अरब डॉलर बढ़ कर 4.526 अरब डॉलर हो गया। 26 जून को खत्म हफ्ते में यह 0.003 अरब डॉलर बढ़ कर 4.267 अरब डॉलर हो गया था। (शेयर मंथन, 11 जुलाई 2020)