भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 538 अरब डॉलर के पार

भारत के विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign Exchange Reserves) में लगातार सातवें हफ्ते बढ़ोतरी दर्ज की गयी है।

भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) की ओर से जारी आँकड़ों के मुताबिक 07 अगस्त 2020 को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 3.623 अरब डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 538.191 अरब डॉलर हो गया। यह इसका नया सर्वकालिक उच्चतम स्तर है। 31 जुलाई को खत्म हफ्ते में यह 11.938 अरब डॉलर की वृद्धि के साथ 534.568 अरब डॉलर रहा था।
फॉरेक्स भंडार की सबसे प्रमुख घटक विदेशी मुद्रा संपत्ति (Foreign currency assets) में 07 अगस्त को समाप्त हफ्ते के दौरान 1.464 अरब डॉलर की बढ़त हुई और यह 492.293 अरब डॉलर हो गयी। इस दौरान देश का स्वर्ण भंडार (Gold Reserves) 2.160 अरब डॉलर बढ़ कर 39.785 अरब डॉलर हो गया। वहीं विशेष आहरण अधिकार (SDRs) इस दौरान 0.006 अरब डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 1.481 अरब डॉलर के हो गये।
07 अगस्त को खत्म हफ्ते में आईएमएफ (IMF) के साथ भारत का रिजर्व पोजिशन 0.007 अरब डॉलर घट कर 4.632 अरब डॉलर रह गया। (शेयर मंथन, 17 अगस्त 2020)