भारतीय शेयर बाजार में गिरावट कायम

भारतीय शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुए। आज बीएसई सेंसेक्स ने 9 हजार के मनोवैज्ञानिक स्तर को तोड़ दिया और यह 321 अंकों की कमजोरी के साथ 8,779 पर रहा। निफ्टी 91 अंकों की गिरावट के साथ 2,706 पर बंद हुआ। कमजोर वैश्विक संकतों के मद्देनजर भारतीय शेयर बाजार बुधवार सुबह गिरावट के साथ खुले और दिनभर कमजोरी बनी रही। आज बीएसई सेंसेक्स 3.5% की गिरावट के साथ बंद हुआ। बीएसई मिडकैप सूचकांक में 1.97% और बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक में 1.93% की कमजोरी आयी। धातु सूचकांक में 4%, पावर सूचकांक में 3.9%, बैंकिंग सूचकांक में 3.9%, तेल-गैस सूचकांक में 3.8%, रियल्टी में 3.6%, टीईसीके में 3.1% और कैपिटल गुड्स में 3%  की गिरावट आयी। बीएसई में पीएसयू, हेल्थकेयर, आईटी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और ऑटो सूचकांक में 1% से अधिक की गिरावट रही। आज  केवल एफएमसीजी सूचकांक में हल्की मजबूती आयी।

यदि सेंसेक्स के शेयरों की बात करें, तो  स्टरलाइट इंडस्ट्रीज में 7.9%, एचडीएफसी में 7.5%, टाटा पावर में 7.3%,  आईसीआईसीआई बैंक में 7% और ग्रासिम इंडस्ट्रीज में  5.9%, रिलायंस इन्फ्रा में 5.7%, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 5.3% और भारती एयरटेल में 5% की गिरावट आयी। रैनबैक्सी लेबोरेटरीज, डीएलएफ, टाटा मोटर्स, रिलायंस कम्युनिकेशंस, विप्रो, बीएचईएल, मारुति सुजुकी, टाटा स्टील और  एनटीपीसी में 3% से अधिक की कमजोरी आयी।  लार्सन एंड टुब्रो, एसबीआई और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज में 2% से अधिक की गिरावट रही। वहीं आज हिंदुस्तान यूनिलीवर में 3.4% और आईटीसी में 0.15% की मजबूती आयी। 

धातु सूचकांक ने 4% की गिरावट आयी। इस क्षेत्र में स्टरलाइट इंडस्ट्रीज में 7.9%, सेल में 6.5%, हिंदुस्तान जिंक में 4.9% और गुजरात एनआरई में 4.8% की कमजोरी रही।

पावर  सूचकांक में आज 3.9% की कमजोरी आयी। इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा गिरावट नेवली लिग्नाइट में रही, जो कि 8.15 रुपये या 9% की कमी के साथ 78.90 रुपये पर रहा। टोरंट पावर में 7.6%, टाटा पावर में 7%, पावर ग्रिड में 6.5%, रिलायंस इन्फ्रा में 5.7%, सुजलॉन एनर्जी में 4.3% और सीमेंस में 4% की गिरावट आयी।

बैंकिंग सूचकांक में 3.9% की कमजोरी आयी। इस क्षेत्र में आईसीआईसीआई बैंक में 7%, यस बैंक में 4.8%, बैक ऑफ इंडिया में 4.4% और इंडसइंड बैंक में 4.3% की कमजोरी रही।

तेल-गैस  सूचकांक में 3.9% की गिरावट रही। इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा गिरावट रिलायंस नेचुरल में रही, जो कि 2.95 रुपये या 5.6% की कमी के साथ 49.25 रुपये पर रहा। रिलायंस इंडस्ट्रीज में 5.3%, अबान ऑफशोर में 3.6%, हिंदुस्तान पेट्रोलियम में 2.08%, रिलायंस पेट्रोलियम में 2%, इंडियन ऑयल में 1.8% और कैर्न इंडिया में 1.7% की गिरावट आयी।