डॉव जोंस उछला, एशिया में हरियाली

कई दिग्गज कंपनियों द्वारा चौथी तिमाही में अच्छे नतीजे पेश करने की खबरों के बीच बुधवार को अमेरिकी शेयर बाजारों में मजबूती का रुख रहा और डॉव जोंस में 279 अंकों की बढ़त दर्ज की गयी। आज सुबह एशियाई बाजारों में मजबूती दिख रही है।


दिग्गज कंपनी आईबीएम ने चौथी तिमाही में 12% लाभ की खबर दी है, जो विशेषज्ञों के अनुमानों से काफी बेहतर है। इस तिमाही में बैंक ऑफ न्यूयार्क ने भी लाभ में रहने की रिपोर्ट दी है। दूसरी ओर पीएनसी फाइनेंशियल सर्विसेज ने यह संकेत दिया है कि चौथी तिमाही में वह फायदे में रही है। इन कंपनियों की रिपोर्टों से निवेशकों को यह संकेत मिला कि सारी वित्तीय संस्थाओं के हालात सिटीग्रुप और बैंक ऑफ अमेरिका की तरह नहीं है। साथ ही साथ भावी वित्त सचिव टिम गिथनर ने संकेत दिया कि ओबामा के नेतृत्व में बनने वाली सरकार राहत योजना को लेकर काफी गंभीर है। इन सभी बातों के असर की वजह से अमेरिकी बाजारों में मजबूती आयी और डॉव जोंस 3.5% से अधिक की बढ़त के साथ 8,000 के स्तर के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा। नाइमेक्स में कच्चे तेल की कीमत 2.71 डॉलर चढ़ कर 43.55 डॉलर प्रति बैरल पर रही।
आज गुरुवार की सुबह एशियाई शेयर बाजारों में बढ़त दिख रही है। कॉस्पी, जकार्ता कंपोजिट, हैंग सेंग और स्ट्रेट्स टाइम्स और शंघाई कंपोजिट सभी हरे निशान में हैं, लेकिन इनकी बढ़त 1% से कम है। निक्केई में हल्की कमजोरी है। सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज में निफ्टी वायदा कल एनएसई में निफ्टी के बंद स्तर के लगभग बराबर 2705-10 के आसपास चल रहा है।