भारती एयरटेल के लाभ में 42% की बढ़ोतरी, शेयर चढ़े

भारती एयरटेल के लाभ में 42% की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी का लाभ अक्टूबर-दिसंबर 2008 की तिमाही में 2017.29 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि पिछले वर्ष 2007 की इसी तिमाही में यह लाभ 1419.84 करोड़ रुपये था। यदि कंसोलिडेटेड नतीजों की बात करें, तो अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी के लाभ में 38% की बढ़ोतरी हुई है और यह साल 2007 की इसी तिमाही के 1428.5 करोड़ रुपये की तुलना में बढ़ कर 1976.41 करोड़ हो गया है। बीएसई में आज सुबह 10.37 बजे कंपनी का शेयर भाव 4.6% की बढ़त के साथ 610.40 रुपये पर था।

इस वर्ष के तिमाही में कंपनी को 8850.25 करोड़ रुपये की आय हुई, जबकि पिछले वर्ष 2007 की इसी तिमाही में यह 6682.57 करोड़ रुपये थी।