यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के लाभ में 84% की बढ़ोतरी

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के लाभ में 84% की बढ़ोतरी हुई है। बैंक का लाभ अक्टूबर-दिसंबर 2008 की तिमाही में 671.74 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि पिछले वर्ष 2007 की इसी तिमाही में यह लाभ 365.02 करोड़ रुपये था। साल 2008 की दिसंबर तिमाही में बैंक को 3653.79 करोड़ रुपये की आय हुई, जबकि पिछले वर्ष 2007 की इसी तिमाही में बैंक की आय 2806.04 करोड़ रुपये रही थी।

बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज सुबह 11.34 बजे बैंक का शेयर भाव 0.58% की बढ़त के साथ 148.25 रुपये पर था।