भारती एयरटेल के नतीजों को सराहा ब्रोकिंग फर्मों ने

Bharti Airtelभारती एयरटेल ने इस कारोबारी साल की तीसरी तिमाही, यानी अक्टूबर-दिसंबर 2008 के अच्छे कारोबारी नतीजे पेश कर अपने ऊपर ब्रोकिंग फर्मों का भरोसा कायम रखा है। इन नतीजों के बाद ज्यादातर ब्रोकिंग फर्मों ने अपनी रिपोर्ट में इन नतीजों को सराहा है। सेंट्रम ब्रोकिंग का कहना है कि ये नतीजे एक सकारात्मक आश्चर्य की तरह सामने आये हैं। एमके ग्लोबल ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि ये नतीजे मोटे तौर पर बाजार की उम्मीदों के मुताबिक रहे हैं।

इंडिया इन्फोलाइन की रिपोर्ट में इस बात पर जोर दिया गया है कि भारती ने पूरे देश के मोबाइल बाजार में बीते 2 सालों के दौरान अपनी बाजार हिस्सेदारी को लगातार मजबूत किया है। इंडिया इन्फोलाइन को उम्मीद है कि कंपनी बाजार में अपना नेतृत्व बनाये रख सकेगी। अरिहंत कैपिटल ने इन नतीजों के बाद अपनी टिप्पणी में कहा है कि टेलीकॉम क्षेत्र भारतीय अर्थव्यवस्था के उन क्षेत्रों में से एक है, जिनसे सबसे ज्यादा उम्मीदें हैं और आर्थिक धीमेपन की वजह से दूसरे क्षेत्रों जैसा धक्का इसे नहीं लगा है।

इन नतीजों के मद्देनजर कुछ ब्रोकिंग फर्मों को अपने पिछले अनुमानों की तुलना में वास्तविक प्रदर्शन ज्यादा बेहतर होने की उम्मीद दिख रही है। इडेलवाइज कैपिटल की रिपोर्ट में कहा गया है कि ऑपरेटिंग मार्जिन अनुमान से बेहतर रहने और कर की दरें कम रहने के चलते कंपनी का मुनाफा इडेलवाइज के पिछले अनुमान की तुलना में लगभग 2.5-3% ज्यादा रह सकता है। ज्यादातर ब्रोकिंग फर्मों ने भारती एयरटेल के शेयर के लिए अपनी खरीद रेटिंग को जारी रखा है। इसका लक्ष्य भाव सेंट्रम ब्रोकिंग ने 1,030 रुपये, एमके ग्लोबल ने 1,025 रुपये और इंडिया इन्फोलाइन ने 730 रुपये रखा है। इडेलवाइज ने भी इसके लिए अपनी खरीद रेटिंग को बनाये रखा है।