PhonePe में 10 से 15 करोड़ डॉलर का निवेश करेंगे Binny Bansal

फ्लिपकार्ट के सह-संस्थापक बिन्नी बंसल फोनपे में लगभग 10 से 15 करोड़ डॉलर का निवेश करने के लिए बातचीत कर रहे हैं। यह डील अगर सफल रहती है तो यह एक नए युग की फर्म में सबसे बड़े व्यक्तिगत निवेशों में से एक होगा।

विभिन्न मीडिया स्रोतों के अनुसार, निवेश की राशि को अभी अंतिम रूप से तय नहीं की गयी है, लेकिन बातचीत जारी है और जल्द ही बंद होने की संभावना है। फोनपे पहले ही पीई दिग्गज जनरल अटलांटिक, टाइगर ग्लोबल, रिबबिट कैपिटल और 12 अरब डॉलर के मूल्यांकन पर प्राथमिक पूँजी में लगभग 45 करोड़ डॉलर जुटा चुका है।

वॉलमार्ट 70 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ फोनपे में सबसे बड़ा निवेशक है और टाइगर ग्लोबल, टेनसेंट, कतर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी और माइक्रोसॉफ्ट सहित फ्लिपकार्ट के अन्य शेयरधारकों को नई हिस्सेदारी खरीदने की उम्मीद थी क्योंकि कंपनी ने एक नई स्वामित्व संरचना की योजना बनाई थी।

वॉलमार्ट इंटरनेशनल की मुख्य कार्यकारी अधिकारी जूडिथ मैककेना ने पिछले महीने कहा था कि ऑनलाइन भुगतान ऐप से मासिक रूप से करीब चार अरब लेन-देन होते हैं। यूपीआई नेटवर्क पर इसका सीधा मुकाबला गूगल पे, अमेजन पे और वॉट्सऐप पे से है।

फ्लिपकार्ट ने 2016 में फोनपे का अधिग्रहण किया था और बिन्नी बंसल ने सौदे को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। वह इसके बोर्ड में भी बने रहे और फोनपे के संस्थापक समीर निगम और राहुल चारी के साथ निकटता से जुड़े हुए हैं।

(शेयर मंथन, 10 मार्च 2023)