टाटा मोटर्स के शेयरों में 8% तक की उछाल, जेएलआर के वैश्विक बिक्री आँकड़ों से आयी तेजी

जगुआर लैंड रोवर (JLR) समेत टाटा मोटर्स (Tata Motors) समूह के जनवरी-मार्च के वैश्विक थोक बिक्री आँकड़े आने के बाद सोमवार (10 अप्रैल) को कंपनी के शेयरों में 8% तक की तेजी आई। आज कंपनी के शेयर 23.50 रुपये जोड़कर 5.37% की बढ़त के साथ 461.05 रुपये पर बंद हुए।

इन आँकड़ों के बाद कंपनी के शेयरों पर कई ब्रोकरेज फर्मों का सकारात्मक रुख देखने को मिला जिससे उसके शेयरों में उछाल देखने को मिली है। टाटा मोटर्स ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि जगुआर लैंड रोवर सहित उसकी वैश्विक थोक बिक्री मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 8% बढ़कर 3,61,361 इकाई हो गई।

टाटा मोटर्स ने कहा कि मार्च तिमाही में यात्री वाहनों की वैश्विक थोक बिक्री सालाना आधार पर 10% बढ़कर 1,35,654 इकाई रही। जेएलआर की वैश्विक थोक बिक्री 1,07,386 वाहनों (12,737 इकाइयों के सीजेएलआर वॉल्यूम सहित) रही। टाटा मोटर्स ने एक बयान में कहा कि तिमाही के दौरान जगुआर की थोक बिक्री 15,499 वाहन रही, जबकि लैंड रोवर की थोक बिक्री 91,887 वाहन रही।

इन आँकड़ों के बाद गोल्डमैन सैक्स ने जेएलआर के बिक्री परिदृश्य में सुधार को देखते हुए शेयर पर मूल्य लक्ष्य 480 रुपये से बढ़ाकर 550 रुपये कर दिया। टाटा मोटर्स का शेयर 7.62 प्रतिशत बढ़कर 470.90 रुपये के उच्च स्तर पर पहुंच गया। नोमुरा इंडिया ने कंपनी के शेयर पर 508 रुपये का लक्ष्य तय है। सीएलएसए को इस शेयर के भाव 544 रुपये तक जाने की उम्मीद जतायी है। जेपी मॉर्गन ने शेयर पर 438 रुपये का लक्ष्य रखा है जबकि बैंक ऑफ अमेरिका सिक्योरिटीज के मुताबिक शेयर के भाव 475 रुपये तक जा सकते हैं।

(शेयर मंथन, 10 अप्रैल 2023)