सन टीवी का मुनाफा 9.7% बढ़ा

सन टीवी के लाभ में 9.7% की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी का लाभ अक्टूबर-दिसंबर 2008 की तिमाही में 112.24 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि पिछले वर्ष 2007 की इसी तिमाही में यह 102.30 करोड़ रुपये था। सन टीवी ने 30% (1.50 रुपये प्रति शेयर) का अंतरिम लाभांश भी घोषित किया है। साल 2008 की दिसंबर तिमाही में सन टीवी को 285.27 करोड़ रुपये की आय हुई, जबकि साल 2007 की इसी तिमाही में इसकी आय 231.99 करोड़ रुपये रही थी। 

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज दोपहर 12.45 बजे कंपनी का शेयर भाव 4.9% की बढ़त के साथ 155.90 रुपये पर था।