डॉव चढ़ा, एशियाई शेयर बाजार मिले-जुले

अमेरिकी अर्थजगत में मिली-जुली खबरें आने का सिलसिला जारी है। मंगलवार को अमेरिकी शेयर बाजारों में चले उतार-चढ़ाव के क्रम के बाद आखिरकार डॉव जोंस में 59 अंकों की बढ़त दर्ज की गयी। आज बुधवार की सुबह एशियाई शेयर बाजारों में मिला-जुला रुख दिख रहा है। कांफ्रेंस बोर्ड द्वारा जारी की गयी रिपोर्ट के अनुसार कंज्यूमर कान्फिडेंस सूचकांक दिसंबर के 38.6 से लुढ़क कर जनवरी महीने में 37.7 तक चला गया।

 हालांकि अमेरिकन एक्सप्रेस के अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के मुनाफे में करीब 80% की कमी आयी है, लेकिन बाजारों में इस बात को लेकर उत्साह है कि कंपनी घाटे में जाने से बच गयी है। नेटफ्लिक्स के लाभ में चौथी तिमाही में 45% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है। दिग्गज इस्पात-निर्माता कंपनी यूएस स्टील की आमदनी भी इस दौरान बढ़ी है। टेक्सास इन्स्ट्रुमेंट्स की आमदनी में भी भारी गिरावट आयी है और इसके मद्देनजर इसने 3,400 कर्मचारियों को निकालने की भी घोषणा कर दी। नाइमेक्स में कच्चे तेल की कीमत 4.15 डॉलर गिर कर 41.58 डॉलर प्रति बैरल पर रही।

आज बुधवार की सुबह एशियाई शेयर बाजारों में मिला-जुला रुख है। कॉस्पी में तकरीबन 4.5% की उछाल है, जबकि स्ट्रेट्स टाइम्स में 2.8% से अधिक की बढ़त है। निक्केई और जकार्ता कंपोजिट लाल निशान में हैं, हालांकि इनकी गिरावट 1% से कम है। लूनर न्यू ईयर की छुट्टी की वजह से हांगकांग, ताइवान और चीन के शेयर बाजार बंद हैं। सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज में निफ्टी वायदा कल एनएसई में निफ्टी के बंद स्तर से लगभग 20 अंक ऊपर 2790 के आसपास चल रहा है।