निफ्टी 2,800-40 तक जाने पर मुनाफावसूली की संभावना

सौरभ मित्तल, एमडी, स्वदेशी क्रेडिट शेयर ब्रोकर्स

कल शेयर बाजारों में आयी मजबूती के पीछे एक वजह भारतीय रिजर्व बैंक का यह बयान था कि व्यवस्था में नकदी की स्थिति बेहतर है और ऐसा ही बने रहने की संभावना है। सोमवार को अमेरिकी और यूरोपीय शेयर बाजारों में भी बढ़त रही थी। कल सुबह निक्केई में भी अच्छी मजबूती दिख रही थी। इसका भी सकारात्मक असर हमारे शेयर बाजारों पर पड़ा।

आज हमारे शेयर बाजारों के थोड़ा ऊपर खुलने की संभावना है, हालांकि दोपहर के बाद मुनाफावसूली आ सकती है। कल के कारोबार में मँझोले शेयरों में कमजोरी दिखी थी, आज दिग्गज शेयरों पर मुनाफावसूली का दबाव दिख सकता है। अभी भी भारतीय शेयर बाजारों के सामने ऐसा कोई बड़ा सकारात्मक कारक नहीं है, जिससे इसमें कोई नया उत्साह पैदा हो सके।
आरबीआई ने साल 2008-09 के लिए जीडीपी विकास दर के अनुमान को 7.5-8% से घटा कर 7% कर दिया है। साथ इसने यह भी कहा है कि साल 2009-10 में भी देश के विकास दर पर काफी दबाव रहेगा। बाजार के लिए ये संकेत निश्चित तौर पर नकारात्मक हैं। यदि आज बाजार में ऊँचे स्तरों पर कारोबार होता है, तो मेरे हिसाब से निफ्टी में 2,800-40 के स्तरों पर मुनाफावसूली आ सकती है, क्योंकि इसके इन स्तरों के आगे जाने की संभावना नहीं दिख रही है।