Suzlon Energy के शेयर तीसरे दिन भी चढ़े, म्यूचुअल फंड ने अक्तूबर में बेचे 13 करोड़ शेयर

एमएससीआई (MSCI) में शामिल होने की अटकलों के बीच बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर सुजलॉन एनर्जी के शेयर सोमवार (13 नवंबर) को शुरुआती कारोबार में 1.12% की तेजी के साथ 38.84 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। इसके शेयरों में आज लगातार तीसरे दिन तेजी दर्ज की गयी। हालाँकि शाम को इसके शेयर 0.23 रुपये की तेजी के साथ 38.64 रुपये पर 0.60% बढ़ कर बंद हुए।

इससे पहले शुक्रवार को सुजलॉन एनर्जी के शेयर में 1.77% की बढ़त देखने को मिली थी और रविवार को मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान भी इसके शेयर 1.13% की उछाल के साथ ट्रेड कर रहे थे। एमएससीआई का पुन:संतुलन 14 नवंबर को होना निर्धारित है। आधा दर्जन अन्य स्टॉक के साथ सुजलॉन एनर्जी के एमएससीआई इंडिया स्टैंडर्ड इंडेक्स में शामिल होने प्रबल संभावना है।

जेएम फाइनेंशियल के मुताबिक इंडसइंड बैंक, एपीएल अपोलो ट्यूब्स, परसिस्टेंट सिस्टम्स, वन 97 कम्यूनिकेशंस (पेटीएम), पॉलीकैब इंडिया और टाटा कम्यूनिकेशंस आदि कुछ अन्य स्टॉक हैं जिनके इस इंडेक्स में शामिल होने की उम्मीद है। समझा जा रहा है कि मैक्रोटेक डेवलपर्स (लोधा) इस इंडेक्स से बाहर हो जायेगा, जबकि एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के इसमें शामिल होने की संभावना न के बराबर है।

दूसरी तरफ, मासिक डाटा के मुताबिक म्यूचुल फंडों ने अक्तूबर में सुजलॉन एनर्जी के 410 करोड़ रुपये के 13.36 करोड़ शेयरों की बिकवाली की है। आँकड़ों के मुताबिक म्यूचुअल फंडों के पास जहाँ सितंबर के अंत में सुजलॉन एनर्जी के 62.89 करोड़ शेयर थे, वहीं अक्तूबर के अंत में 49.53 करोड़ शेयर थे। नवंबर में अब तक इस स्टॉक में 27% की तेजी दर्ज की गयी है, जो अक्तूबर में 18.60% की बढ़त से अलग है।

(शेयर मंथन, 13 नवंबर 2023)