MSCI Index में शामिल हुईं सुजलॉन एनर्जी, इंडसइंड बैंक और पेटीएम समेत नौ कंपनियाँ

एमएससीआई ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स में हुई फेरबदल में सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy Ltd), इंडसइंड बैंक (Indusind Bank Ltd), वन 97 कम्यूनिकेशंस (One 97 Communications Ltd) समेत नौ कंपनियाँ शामिल हुई हैं। इसकी घोषणा ग्लोबल इंडेक्स प्रोवाइडर की ओर से की गयी। इस फेरबदल में सूचकांक से किसी स्टॉक को बाहर नहीं किया गया है।

इसमें शामिल होने वाले अन्य स्टॉक में एपीएल अपोलो ट्यूब्स (APL Apollo Tubes Ltd), मैक्रोटेक डेवलपर्स (Macrotech Developers Ltd), परसिस्टेंट सिस्टम्स (Persistent Systems Ltd), पॉलीकैब इंडिया (Polycab India Ltd), टाटा कम्यूनिकेशंस (Tata Communications Ltd) और टाटा मोटर्स ‘ए’ (Tata Motors 'A') हैं।

नुवामा अल्टरनेटिव कैल्कुलेशंस के मुताबिक 30 नवंबर से समायोजित होने वाले इस बदलाव से भारत को डेढ़ अरब डॉलर के निष्क्रिय प्रवाह प्राप्त होंगे। नुवामा अल्टरनेटिव के अनुसार, इंडसइंड बैंक में जहाँ 35.5 करोड़ डॉलर का निवेश देखने को मिल सकता है, वहीं सुजलॉन में 28.9 करोड़ डॉलर का निवेश देखने को मिल सकता है। इस साल में अब तक 265% की तेजी दर्ज करने के बाद, सुजलॉन एनर्जी के ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स में शामिल होने की सबसे प्रबल संभावना थी।

इसके अलावा, एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एएमएफआई) द्वारा इस स्टॉक को उसकी वर्तमान स्मॉल-कैप श्रेणी से मिड-कैप स्टॉक के रूप में भी वर्गीकृत किया जा सकता है। पूरे साल इंडसदंड बैंक के स्टॉक के एमएससीआई में शामिल होने की उम्मीद बनी रही। इस इंडेक्स में शामिल होने की उम्मीद से बैंक के शेयर में सात में से छह कारोबारी सत्रों के दौरान तेजी देखने को मिली। इसके अतिरिक्त, सात स्टॉक - आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, मैक्स हेल्थ, पेटीएम, पॉलीकैब, पीएफसी, आरईसी और सुप्रीम इंडस्ट्रीज को एमएससीआई डोमेस्टिक इंडेक्स में शामिल किया गया है।

(शेयर मंथन, 15 नवंबर 2023)