वेलस्पन गुजरात को 500 करोड़ का ठेका, शेयर चढ़े

वेलस्पन गुजरात को गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया (गेल) की ओर से 500 करोड़ रुपये के ठेके हासिल हुए हैं। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के कारोबार में 74.90 रुपये का उच्चतम स्तर छूने के बाद दोपहर 12.04 बजे कंपनी का शेयर भाव 7.89% की बढ़त के साथ 73.85 रुपये पर था। कंपनी ने बीएसई को भेजी गयी विज्ञप्ति में सूचित किया है कि एलएसएडब्ल्यू पाइप के इस ठेके के मिलने के बाद अब कंपनी के पास 10,000 करोड़ रुपये से अधिक के ठेके हो गये हैं।

गौरतलब है कि विभिन्न प्रकार के पाइप की आपूर्ति करने वाली कंपनी वेलस्पन गुजरात स्टाल रोरेन लिमिटेड (डब्ल्यूजीएसआरएल) वेलस्पन समूह का एक हिस्सा है।