नाल्को के लाभ में 33.3% की कमी

एल्यूमिनियम क्षेत्र की दिग्गज कंपनी नाल्को के लाभ में अक्टूबर-दिसंबर 2008 तिमाही में 33.3% की कमी आयी है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज दोपहर 12.57 बजे कंपनी का शेयर भाव 2.8% की कमजोरी के साथ 186.15 रुपये पर है, हालाँकि आज के कारोबार में यह 181.65 रुपये के निचले स्तर तक चला गया था। कंपनी का लाभ अक्टूबर-दिसंबर 2008 की तिमाही में 219.46 करोड़ रुपये रहा है, जबकि पिछले वर्ष 2007 की इसी तिमाही में कंपनी का लाभ 329.44 करोड़ रुपये था। मुनाफे में कमी के बावजूद कंपनी ने 35% अंतरिम लाभांश घोषित किया है।

इस अवधि में कंपनी की आमदनी में भी कमी आयी है। साल 2008 की दिसंबर तिमाही में कंपनी को 1149.22 करोड़ रुपये की आय हुई, जबकि पिछले वर्ष 2007 की इसी तिमाही में कंपनी की आय 1247.26 करोड़ रुपये रही थी।