नयी सरकारी पहल से डॉव जोंस उछला, एशिया में हरियाली

डूबे कर्जों की समस्या निपटाने के बारे में नये अमेरिकी प्रशासन के उपायों की उम्मीद ने अमेरिकी शेयर बाजारों को उत्साहित किया है। इससे बुधवार को जहाँ डॉव जोंस में 201 अंकों और नैस्डैक में 53 अंकों की बढ़त रही। आज गुरुवार की सुबह एशियाई बाजारों में हरियाली दिख रही है। खस्ताहाल अमेरिकी अर्थव्यवस्था से चिंतित निवेशकों को इस खबर ने उत्साहित कर दिया कि अर्थव्यवस्था पर डूबे कर्जों के असर को कम करने के लिए नयी सरकार इन्हें खरीदने की योजना बना रही है।

 इन डूबे कर्जों को निपटाने के लिए नये बैंक बनाये जाने की उम्मीद में निवेशकों ने खरीदारी पर जोर दिया। नये अमेरिकी प्रशासन द्वारा लायी गयी 819 अरब डॉलर की राहत योजना पर बुधवार को प्रतिनिधि सभा (हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स) में चल रही बहस के बीच अमेरिकी शेयर बाजारों में मजबूती का रुख दिखा। एसएंडपी सूचकांक में 3.3% की मजबूती आयी, और इस तरह यह अब लगातार चार दिनों तक बढ़त दर्ज कर चुका है। इस बीच नाइमेक्स में कच्चे तेल की कीमत 0.58 डॉलर चढ़ कर 42.16 डॉलर प्रति बैरल पर रही। देर शाम यह खबर आयी कि रिपब्लिकन सदस्यों के विरोध के बावजूद 819 अरब डॉलर की राहत योजना को हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स की मंजूरी मिल गयी है। 
आज गुरुवार की सुबह एशियाई शेयर बाजारों में मजबूती का रुख दिख रहा है। हैंग सेंग में करीब 6% की भारी उछाल है, जबकि निक्केई 1.5% से अधिक की बढ़त है। कॉस्पी और जकार्ता कंपोजिट भी हरे निशान में हैं, लेकिन इनकी मजबूती 1% से कम है। स्ट्रेट्स टाइम्स में हल्की कमजोरी है। सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज में निफ्टी वायदा कल एनएसई में निफ्टी के बंद स्तर से लगभग 30-35 अंक ऊपर 2875-80 के आसपास चल रहा है।