गैमन इंडिया का लाभ 73.4% घटा

गैमन इंडिया के लाभ में अक्टूबर-दिसंबर 2008 तिमाही में 73.4% की कमी आयी है। कंपनी का कर-पश्चात-लाभ (पीएटी) अक्टूबर-दिसंबर 2008 की तिमाही में 5.1 करोड़ रुपये रहा है, जबकि पिछले वर्ष 2007 की इसी तिमाही में कंपनी का पीएटी 19.2 करोड़ रुपये था। इस दौरान गैमन इंडिया की आय में वृद्धि हुई है। दिसंबर 2008 में खत्म तिमाही में कंपनी की आय 653.64 करोड़ रुपये रही है, जबकि पिछले वर्ष 2007 की इसी तिमाही में यह 523.06 करोड़ रुपये रही थी। 

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के कारोबार में कंपनी का शेयर भाव 64.70 रुपये का निचला स्तर छूने के बाद दोपहर 12.20 बजे 0.3% की मामूली बढ़त के साथ 64.95 रुपये था।