खराब आँकड़ों से घबराये अमेरिकी शेयर बाजार

खराब खबरों से घबरा जाने वाले अमेरिकी शेयर बाजारों ने गुरुवार को एक बार फिर कुछ खराब आँकड़ों के सामने हथियार डाल दिये और एक दिन पहले 201 अंकों की बढ़त दर्ज करने वाले डॉव जोंस में 226 अंकों की गिरावट आ गयी। आज शुक्रवार की सुबह एशियाई बाजारों में लाली दिख रही है। हालाँकि रिपब्लिकन सदस्यों के विरोध के बीच नयी अमेरिकी सरकार की 819 अरब डॉलर की राहत योजना को बुधवार देर शाम को हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स की मंजूरी मिल गयी, लेकिन इसके बावजूद गुरुवार को अमेरिकी शेयर बाजारों में गिरावट का रुख रहा।

अमेरिकी श्रम विभाग द्वारा जारी किये गये आँकड़े के अनुसार बेरोजगारी भत्ते लेने वालों की संख्या 17 जनवरी को खत्म हफ्ते में पिछले 42 सालों के सबसे उच्चतम स्तर तक चली गयी। दूसरी ओर अमेरिकी वाणिज्य विभाग की रिपोर्ट में कहा गया कि दिसंबर महीने में घरों की बिक्री में 14.7% की कमजोरी आयी। इन आँकड़ों से घबराये बाजारों के लिए कंपनियों के खराब नतीजों ने आग में घी का काम किया। दिग्गज ऑटो कंपनी फोर्ड ने साल की चौथी तिमाही में 5.9 अरब डॉलर घाटे की खबर दी, जबकि ईस्टमैन कोडैक इस दौरान 13.7 करोड़ का नुकसान सहना पड़ा। इस बीच नाइमेक्स में कच्चे तेल की कीमत 0.72 डॉलर गिर कर 41.44 डॉलर प्रति बैरल पर रही।
आज शुक्रवार की सुबह एशियाई बाजारों में कमजोरी का रुख दिख रहा है। निक्केई में 3% से अधिक की गिरावट है, जबकि हैंग सेंग और स्ट्रेट्स टाइम्स में 1% से अधिक कमजोरी है। कॉस्पी और जकार्ता कंपोजिट भी लाल निशान में हैं, लेकिन इनकी गिरावट 1% से कम है। सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज में निफ्टी वायदा कल एनएसई में निफ्टी के बंद स्तर से लगभग 45-50 अंक नीचे 2775-80 के आसपास चल रहा है।