बैंकों के सावधि जमा (एफडी) योजना में बहुत लोग निवेश करते हैं क्योंकि यहाँ अच्छा रिटर्न के साथ राशि सुरक्षित रहती है। मगर, विभिन्न बैंकों में एफडी की ब्याज दरें अलग-अलग होती हैं। देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक एफडी पर 7% की दर से ब्याज देता है। लेकिन कई स्मॉल फाइनेंस बैंक आपको 9% तक का ब्याज देते हैं। इन्ही में से एक है युनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक।
यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक
यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक 501 दिन के लिए एफडी पर 8.75% की दर से ब्याज दे रहा है। वहीं 502 दिन से लेकर 18 महीने तक की एफडी पर 7.85% की दर से और 18 महीने से लेकर 700 दिन तक की एफडी पर ब्याज दर 7.90% है। यही नहीं, 701 दिन की एफडी पर 8.75% और 1001 दिन के लिए एफडी पर 9% की दर से ब्याज मिलता है, जो एसबीआई से कहीं ज्यादा है।
AU स्मॉल फाइनेंस बैंक
इसी तरह, AU स्मॉल फाइनेंस बैंक भी फिक्स्ड डिपॉजिट पर अच्छा रिटर्न दे रहा है। यह बैंक 6 महीने से लेकर 12 महीने तक की एफडी पर 7.25%, 12 महीने से लेकर 15 महीने तक की एफडी पर 7.85% और 18 महीने की एफडी पर 8% की दर से ब्याज दे रहा है। साथ ही 24 महीने से लेकर 36 महीने तक की FD पर ब्याज दर 7.50% है।
उत्कर्ष बैंक
उत्कर्ष बैंक भी एफडी पर ग्राहकों को अच्छा रिटर्न दे रहा है। यह 365 से 699 दिन के लिए एफडी पर 8% की दर से ब्याज दे रहा है। 2 साल से लेकर 3 साल तक की एफडी पर यहाँ ब्याज दर 8.50% है। इसके अलावा, 4 साल से लेकर 5 साल तक की एफडी पर ब्याज दर 7.75% और 1500 दिन की एफडी पर ब्याज दर 8.50% है।
अर्थात एसबीआई और पीएनबी जैसे बैंकों की तुलना में स्मॉल फाइनेंस बैंक एफडी पर अच्छा प्रतिफल प्रदान कर रहे हैं। मगर आप इस बात का जरूर ध्यान रखें कि क्या आपको मिलने वाला अतिरिक्त ब्याज किसी अतिरिक्त जोखिम के साथ तो नहीं आ रहा है। हमेशा अपने निवेश पर मिलने वाले ब्याज या लाभ के साथ-साथ उठाये जा रहे जोखिम की भी तुलना कर लेनी चाहिए।
(शेयर मंथन, 28 जनवरी 2025)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)