भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार तीसरे सप्ताह इजाफा, पाकिस्तान का भंडार हुआ कम

लगातार तीसरे सप्ताह भारत के देशी मुद्रा भंडार में बढ़ोतरी देखने को मिली है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीई) के ताजा आँकड़ों के मुताबिक, देश का विदेशी मुद्रा भंडार 7.6 अरब डॉलर की वृद्धि के साथ 638 अरब डॉलर हो गया है। इससे पहले, 31 जनवरी तक भारत का कुल विदेशी मुद्रा भंडार 630.6 अरब डॉलर था। देश का विदेशी मुद्रा भंडार पिछले साल सितंबर महीने में 704.88 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर था।

7 फरवरी को समाप्त सप्ताह के दौरान देश का विदेशी मुद्रा भंडार 7.6 अरब डॉलर बढ़ा है। इससे एक सप्ताह पहले भी इसमें 1.1 अरब डॉलर का इजाफा हुआ था। विदेशी मुद्रा भंडार में इजाफा होने से रुपये की स्थिरता बनी रहती है और देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होती है।

विदेशी मुद्रा भंडार के मामले में पड़ोसी देश पाकिस्तान को किल्लत झेलनी पड़ रही है। बीते 7 फरवरी 2025 को समाप्त सप्ताह के दौरान पाकिस्तान के विदेशी मुद्रा भंडार में 18.15 करोड़ डॉलर की कमी आयी है और वहाँ का विदेशी मुद्रा भंडार 15.862 बिलियन डॉलर रह गया है। 

इसके अलावा भारत में सोने का भंडार भी 1.3 अरब डॉलर बढ़कर 72.2 अरब डॉलर हो गया है। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय रिजर्व बैंक ने नवंबर 2024 में 8 टन सोना खरीदा था। भारत की कुल सोने की होल्डिंग 876 टन हो गई है और वह सोना खरीदने वाले शीर्ष देशों की सूची में पोलैंड के बाद दूसरे स्थान पर पहुँच गया है। इसी दौरान दुनिया भर के केंद्रीय बैंकों ने कुल 53 टन सोने की खरीदारी की थी।

इससे पहले केंद्रीय बैंक ने मौद्रिक नीति बैठक के बाद रेपो दर में 25 आधार अंकों की कटौती करके इसे 6.25% करने का ऐलान किया था। रेपो दर में कटौती से लोन सस्ते होंगे। लोन की ईएमआई कम होने से घरेलू बाजार में माँग बढ़ेगी और निवेश को बढ़ावा मिलेगा।

(शेयर मंथन, 16 फरवरी 2025)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)