सीडीएसएल और एनएसडीएल के इस कदम से निवेशकों को एक ही जगह पर मिलेगी पोर्टफोलियाे की सभी जानकारी

निवेशकों के हितों को ध्यान में रखते हुए बाजार नियामक सेबी ने एक और कदम उठाया है। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिडेट (एनएसडीएल) और सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिडेट (सीडीएसएल) के साथ मिलकर एक एकीकृत निवेशक मंच (यूनिफाइड इन्वेस्टर प्लेटफॉर्म) लॉन्च किया है, जिससे निवेशकों को पोर्टफोलियो प्रबंधन में और सहूलियत मिलेगी। 

क्या है यूनिफाइड इन्वेस्टर प्लेटफॉर्म

इस नए प्लेटफॉर्म में सीडीएसएल के माईईसी और एनएसडीएल के स्पीड-ई को एक साथ मिला दिया गया है। इससे निवेशकों को उनके पोर्टफोलियो की तमाम जानकारियाँ एक ही जगह पर मिल जायेंगी और सुरक्षा भी बनी रहेगी। इसमें वित्तीय आँकड़े, शेयर होल्डिंग, निवेश और फाइनेंशियल स्टेटमेंट जैसी सुविधाएँ शामिल होंगी। पहले निवेशकों को इन जानकारियों को लिए अलग-अलग मंचों पर जाना पड़ता था जिसमें समय भी ज्यादा लगता था। 

बुच बोलीं निवेशकों को होगा फायदा

लॉन्च् के मौके पर सेबी अध्यक्ष माधबी पुरी बुच ने कहा कि इस कदम से निवेशकों का भरोसा बढ़ेगा और निवेश में पारदर्शिता आयेगी। बाजार हिस्सेदारों का इस तरह एक साथ आना मुनाफे या घाटे या फिर बाजार हिस्सेदारी के लिए नहीं बल्कि निवेशकों के लिए है। निवेशकों को फायदा हो, उन्हें लाभ मिले इसके लिए हम सब एक साथ आये हैं।

इस मंच पर निवेशकों को उनके पोर्टोफोलियो से संबंधित तमाम जानकारियाँ एक ही जगह पर आसानी से मिलेंगी, जिससे उन्हें निवेश का फैसला लेने में आसानी होगी। अगर वो पोर्टफोलियो मैनेजर की मदद लेते हैं तो भी तमाम जानकारियाँ एक जगह होने पर उसे भी सही सुझाव देने में आसानी होगी। आप इसे पोर्टफोलियो मैनेजमेंट में एक क्रांति की तरह देख सकते हैं।

धोखाधड़ी पर लगेगी लगाम

बुच ने कहा कि नया प्लेटफॉर्म निवेशकों के साथ धोखाधड़ी करने वालों पर भी अंकुश लगाने में मददगार होगा। अभी तक धोखेबाज एक्सचेंजों, डिपॉजिटरी और क्लीयरिंग कॉर्पोरेशन के निवेशकों के निवेश की जानकारी चुराकर उन्हे ठगते रहे हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। ये प्लेटफॉर्म सुनिश्चित करेगा कि निवेशकों की कोई भी जानकारी किसी दूसरे तक न पहुँचे। कोई भी असामाजिक तत्व इन जानकारियों पर हाथ साफ कर निवेश के साथ धोखाधड़ी न कर पाए। इसके साथ ही ये प्लेटफॉर्म निवेशकों को उनके पोर्टफोलियो से जुड़ी तमाम जानकारियाँ बड़े ही सहज तरीके से उन्हें पेश करेगा जिससे उन्हें उसे समझने में आसानी हो सके।

(शेयर मंथन, 21 फरवरी 2025)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)