सुस्त हो गयी कंपनियों की आय में वृद्धि, फिर भी मोतीलाल ओसवाल को इन शेयरों से उम्मीद

घरेलू शेयर बाजार में लगातार गिरावट का क्रम बरकरार है। आज सोमवार (24 फरवरी) को भी प्रमुख सूचकांक भारी नुकसान में रहे। इस साल अब तक बाजार 5% से ज्यादा के घाटे में है। हालाँकि गिरावट के इस माहौल में भी कुछ अच्छे शेयर निवेशकों को अच्छी कमाई करा रहे हैं या आगे अच्छा प्रतिफल दे सकते हैं। ब्रोकरेज सेवाएँ देने वाली कंपनी मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने ऐसे ही कुछ शेयरों के बारे में बताया है।

मोतीलाल ओसवाल ने अपनी हालिया रपट ‘वॉयसेज बाय मोतीलाल ओसवाल’ में कहा है, ‘‘वैश्विक अनिश्चितताओं और कंपनियों के लाभ में गिरावट के बीच 2025 में निवेशकों के लिए सतर्क और रणनीतिक दृष्टिकोण अपनाना जरूरी है। वित्त वर्ष 2020 से 2024 के दौरान 20% से अधिक की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (सीएजीआर) की तुलना में वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनियों की आय में सालाना आधार पर महज 5% वृद्धि का अनुमान है। ऐसे में उच्च मूल्याँकन और बाजार के जोखिमों को देखते हुए खास शेयरों और क्षेत्रों पर केंद्रित रणनीति अपनाना महत्वपूर्ण होगा।

इस तरह क्षेत्र आधारित रणनीति अपनाएँ निवेशक

मोतीलाल ओसवाल ने कुछ क्षेत्रों के लिए सकारात्मक (ओवरवेट) और कुछ के लिए नकारात्मक (अंडरवेट) अनुमान जाहिर किया है। उसके अनुसार, 2025 में उपभोग, बैंकिंग-वित्तीय सेवा एवं बीमा (बीएफएसआई), सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी), औद्योगिक (इंडस्ट्रियल्स), स्वास्थ्य सेवा (हेल्थकेयर) और रियल एस्टेट जैसे क्षेत्रों में अच्छी संभावनाएँ बन रही हैं। वहीं दूसरी ओर मोतीलाल ओसवाल तेल एवं गैस, सीमेंट, वाहन (ऑटोमोबाइल) और धातु (मेटल) जैसे क्षेत्रों के लिए नकारात्मक है।

इन शेयरों से मोतीलाल ओसवाल को उम्मीद

ब्रोकरेज सेवा प्रदाता कंपनी ने उन शेयरों के बारे में भी बताया है, जो इस साल अच्छा प्रतिफल दे सकते हैं। मोतीलाल ओसवाल के हिसाब से बड़ी कंपनियों (लार्ज कैप) की श्रेणी में ऐसे शेयर आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), भारती एयरटेल, एलऐंडटी, सन फार्मा, मारुति सुजुकी, टाइटन और ट्रेंट हैं। वहीं छोटी एवं मंझोली कंपनियों (मिडकैप और स्मॉलकैप) की श्रेणी में इंडियन होटल्स, डिक्सन टेक, गोदरेज प्रॉपर्टीज, कोफोर्ज और पेज इंडस्ट्रीज जैसे शेयर अच्छी कमाई करा सकते हैं।

इस साल अनुशासित निवेश की जरूरत

इस साल अब तक बीएसई सेंसेक्स 4,053.00 अंक (5.16%) गिर चुका है, जबकि निफ्टी 50 1,190.40 अंक (5.01%) का नुकसान उठा चुका है। आज सोमवार को सेंसेक्स 856.65 अंक (1.14%) गिरकर 74,454.41 अंक पर और निफ्टी 243.40 अंक (1.07%) गिरकर 22,552.50 अंक पर बंद हुआ। मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि अभी निवेशकों को उच्च गुणवत्ता वाले लार्जकैप और चयनित मिडकैप शेयरों पर ध्यान देना चाहिए। इस साल बाजार में उतार-चढ़ाव की आशंका को देखते हुए निवेशकों को जोखिम प्रबंधन और विविधीकरण पर जोर देना चाहिए।

(शेयर मंथन, 21 फरवरी 2025)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)